Kahi Akele Mein Mil Kar
- AJ
- Jan 18, 2023
- 1 min read
कहीं अकेले में मिल कर झिंझोड़ दूँगा उसे जहाँ जहाँ से वो टूटा है जोड़ दूँगा उसे.
फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं.
शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए ऐसी गर्मी है कि पीले फूल काले पड़ गए.
तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो.
Comments